Search

जेएमएम नेताओं ने रेलवे ओवरब्रिज की सड़क पर पहले डाली मिट्टी, बारिश में बह जाने के बाद मंगवाई कंक्रीट

Jamshedpur : रेलवे और जिला प्रशासन बर्मामाइंस रेल ओवरब्रिज की सड़क की मरम्मत का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं. वहीं इस पर राजनीति भी गर्मा गई है. गुरुवार जेएमएम के केंद्रीय सदस्य महावीर मुर्मू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्टेशन रोड पर उभर आए गड्ढों को मिट्टी और पत्थरों से भरने का काम शुरू किया. लेकिन इसी बीच आई बारिश के कारण सारी मिट्टी बह गई. जिसके बाद झामुमो नेताओं की ओर से एक डाला टेम्पो सीमेंट और कंक्रीट मंगवाया गया. मिट्टी से भरे गड्ढों के ऊपर से सीमेंट-कंक्रीट का लेप चढ़ा दिया गया. हालांकि बारिश के मौसम में यह भी कुछ घंटे ही टिक पाई. यह पूरी प्रकिया पूरे चार घंटे तक मुख्य सड़क पर चलती रही, जिसके कारण आवाजाही कर रहे लोगों को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ा. [caption id="attachment_142321" align="aligncenter" width="300"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/jmm-sadak1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> बारिश के बाद कंक्रीट व सीमेंट का चढ़ाया गया लेप.[/caption]

सड़क की बदहाली पर जिम़मेदारियों से भागाभगी

गौरतलब है कि रेलवे और जिला प्रशासन इस सड़क को लेकर एक दूसरे के ऊपर केवल जिम्मेदारियों का ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां रेल प्रबंधन का कहना है कि यह सड़क अकेले रेलवे कि नहीं है, जिला प्रशासन की भी है. इसके प्रति कोई जिम्मेदारी बनती है वहीं, शहर के डीसी का कहना है कि रोड को रेलवे ने पहले बनाया है तो मरम्मत की जिम्मेदारी भी रेलवे की ही बनती है. दोनांे तरफ से पत्राचार की बात कही गई है, परंतु अब तक कुछ भी बनती नहीं दिख रही है. https://www.youtube.com/watch?v=L2R12y8Ts6o&t=1s

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp