Search

झामुमो, कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता

Ranchi : झामुमो, कांग्रेस के कई नेताओं ने रविवार को आजसू का दामन थाम लिया. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने इन नेताओं को आजसू की सदस्यता दिलायी. यह कार्यक्रम आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कांके रोड़ स्थित आवास में आयोजित की गयी. इस मिलन समारोह के दौरान सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड सरकार की कार्यशैली से समाज का हर वर्ग असंतुष्ट दिख रहा है. झामुमो महागठबंधन ने चुनाव पूर्व कई वादे किए थे जिसमें अनुबन्धकार्मियों का स्थायीकरण, रोजगार, शिक्षा, किसान कर्ज माफी, स्थानीय नीति, बिजली बिल माफी, पिछड़ों को आरक्षण की बातें मुख्य थी. लेकिन सत्ता में आते ही ये मुद्दे चुनावी घोषणा पत्र के पन्नों तक ही सिमट कर रह गए.

इसे भी पढ़ें -सरायकेला">https://lagatar.in/amit-khandelwal-appointed-president-of-saraikela-district-athletics-championship-gamharia-on-october-23-24/">सरायकेला

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप गम्हरिया में 23-24 अक्टूबर को, अमित खंडेलवाल बने अध्यक्ष

सरकार गंभीरता दिखाए

उन्होंने कहा कि झारखंड में सहायक पुलिसकर्मी फिर आंदोलन की राह पर हैं. अलग-अलग जिलों से वे रांची के मोराबादी मैदान पहुंचे हैं. कठिन परिस्थितियों में उनका धरना प्रदर्शन जारी है. इनमें महिलाएं भी हैं. सभी भविष्य को लेकर चिंता में हैं. मानदेय पर 12-14 घंटे की ड्यूटी करने वाले इन युवाओं की मांग पर वादे के मुताबिक सरकार गंभीरता दिखाए.सुदेश कुमार महतो ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से ही पार्टी ने ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने सभी नेताओं को कंधे से कंधा मिलाकर चलने तथा आजसू पार्टी को और मजबूत बनाने में जुटने का आह्वान किया. हटिया विधानसभा प्रभारी भरत कांशी साहू के नेतृत्व में अखिलेश कुमार मिश्रा सहित झामुमो, कांग्रेस के दर्जनों नेता आजसू पार्टी में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें -खूंटपानी:">https://lagatar.in/khuntpani-doladih-in-mens-category-and-chaibasa-in-womens-title-in-football-competition/">खूंटपानी:

फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में दोलाडीह और महिला में चाईबासा को खिताब

जो नेता आजसू में शामिल हुए

आजसू पार्टी की सदस्यता लेने वालों में झामुमो नेता अखिलेश कुमार मिश्रा, परमदीप महतो, भारतीय जनता पार्टी के प्रभु लोहार, राजकुमार महतो, कैलाश महतो, सिकंदर महतो, नागेंद्र महतो, वीरेन महतो, अजय लोहरा, रविंद्र महतो, हरिनंदन महतो, कांग्रेस पार्टी के रामजीत महतो, सीपीआई-एम के पीताम्बर महतो तथा दिलीप महतो मुख्य रुप से शामिल थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp