Simdega: विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और मंत्री बेबी देवी का 6 अक्तूबर को सिमडेगा में आगमन हो रहा है. सिमडेगा में मंईयां सम्मान यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसे लेकर परिसदन भवन में झामुमो जिला समिति सिमडेगा की एक विशेष बैठक जिला अध्यक्ष अनिल कांडूलन की अध्यक्षता में किया गया. बैठक का मुख्य विषय मंईयां सम्मान यात्रा के तहत गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के सिमडेगा की पावन धरती पर आगमन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि कल्पना सोरेन मुर्मू का सिमडेगा आगमन हम सिमडेगा की जनता के लिए सौभाग्य की बात है. मंईयां सम्मान यात्रा को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए आप सभी झामुमो कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अभी से लग जाना है और मंईयां सम्मान योजना से लाभान्वित मां-बहनों तक कल्पना सोरेन के सिमडेगा आगमन की जानकारी देने का कार्य करेंगे. इस बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कांडुलना, सफीक खान, अनिल तिर्की, नोवास केरकेट्टा, फिरोज अली, शाहिद, बिरजो कांडुलना संजय तिर्की, संजू डांग, राजेश टोप्पो, इरशाद आलम, मो. सिकंदर, पुलकुवारी समद, मो. अनस, जावेद वारसी के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड समिति, सभी वर्ग संगठन के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – ईशा फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
Leave a Reply