Search

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो

Ranchi : झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को एक बार फिर से 1932 खतियान का मुद्दा उठा है. इस बार यह मुद्दा सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने उठाया है. जेएमएम विधायक ने कहा कि पूरा झारखंड जल रहा है. राज्य में 1932 का खतियान लागू हो. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 2 दिन पहले खतियान को लेकर बयान के बाद लोबिन हेंब्रम ने यह मांग की है.

कोर्ट क्या फैसला करेगा, इसे कोर्ट पर छोड़ देना चाहिये

जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- 1932 के आधार पर नियोजन नीति नहीं बनने की बात काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा, मैं मुख्यमंत्री के बयान से आहत हूं. अगर ऐसा होता है तो हम जैसे विधायक का सदन में रहना और नहीं रहना बराबर है. उन्होंने कहा कि कोर्ट क्या फैसला करेगा, इसे कोर्ट पर छोड़ देना चाहिये. JMM विधायक ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि पूरे राज्य में अलग- अलग जिले का अलग अलग डोमेसाइल है. ऐसा नहीं चलेगा.

झारखंड के लोगों को बचाया जाए

लोबिन हेंब्रम ने स्पीकर रवीद्र नाथ महतो से कहा है कि झारखंड के लोगों को बचाया जाए. लोबिन की मांग पर भाजपा विधायक ने सदन में हंगामा किया और वेल तक पहुंचे. बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कहा था  कि राज्य में 1932 का खतियान लागू नहीं हो सकता है. अगर इस आधार पर बनाया जाएगा तो कोर्ट इसे खत्म कर देगा. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/bjps-ruckus-on-sahibganj-incident-in-the-assembly-reached-the-well/">विधानसभा

में साहिबगंज घटना पर भाजपा का हंगामा, वेल तक पहुंचे विधायक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp