गड़ब़ड़ी पर सरकार को त्वरित संज्ञान लेना चाहिए
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जेपीएससी परीक्षा में हुई गड़ब़ड़ी पर सरकार को त्वरित ही संज्ञान लेना चाहिए. जो भी व्यक्ति इसका जिम्मेवार है, उस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर गलती हुई है, तो सरकार को त्वरित ही इसमें सुधार करना चाहिए. जेएमएम विधायक ने कहा कि यह समझ से परे है कि मामला संज्ञान में आने के बाद भी सरकार के स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जेएमएम नेता ने कहा कि झारखंड के लाखों छात्र- छात्राओं के भविष्य का सवाल है, तो हम चुप कैसे रहेंगे. विधानसभा के अंदर और पार्टी में भी जरूर बात करेंगे.बीजेपी नेताओं का रुख, सरकार को सत्र में पुरजोर तरीके से घेरेंगे
बता दें कि सत्र के पहले दिन भले ही शोक संदेश का कार्यक्रम था, पर जिस तरह बीजेपी नेताओं ने जेपीएसएसी मामले में अपनी बातों को रखा है, उससे साफ है कि सत्र में जोरदार हंगामा होगा. बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने तो स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विधायक जेपीएसएसी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सरकार को जोरदार तरीके से घेरेगी. इसे भी पढ़ें – शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-house-proceedings-adjourned-till-friday-cm-reads-condolence-motion-conduct-of-business-and-formation-of-business-advisory-committee/">शीतकालीनसत्र : सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित, CM ने पढ़ा शोक प्रस्ताव, कार्य संचालन और कार्य मंत्रणा समिति का गठन [wpse_comments_template]
Leave a Comment