Search

झामुमो के विधायकों को तीन बसों में छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है- निशिकांत

Ranchi: चुनाव आयोग और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और फैसलों की सूचनाएं देने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अब झामुमो की भी सूचनाएं देंगे. इसका ऐलान उन्होंने खुद किया है. निशिकांत ने शुक्रवार को ट्विट किया कि झामुमो के सूत्रों के मुताबिक तीन बसों से विधायकों को छत्तीसगढ़ के बारामुदा ले जाया जा रहा है. मैं भाजपा, एजेंसी के साथ-साथ अब झामुमो की सूचना भी लगातार देता रहूंगा’’ इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-alert-2500-police-force-deployed-from-albert-ekka-chowk-to-sujata-chowk/">रांची

पुलिस अलर्ट, अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक 2500 पुलिस बल तैनात

झारखंड में अब चुनाव ही एकमात्र विकल्प

हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले को लेकर निशिकांत दुबे लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

उनपर हमलावर हैं.  चुनाव आयोग का पत्र राजभवन पहुंचने पर निशिकांत ने कहा कि झारखंड में अब चुनाव ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा  कि उनके उपर हेमंत सोरेन ने 36 तरह के केस दर्ज करवाये और आज मुख्यमंत्री की कुर्सी और हेमंत सोरेन में 36 का आंकड़ा होता नजर आ रहा है. राज्य में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ हमने जीत की तरफ कदम रखा है. इतिहास दोहरा गया. मधु कोडा पार्ट-2. इसे भी पढ़ें - ब्रिटेन">https://lagatar.in/uk-pm-candidate-rishi-sunak-performed-cow-worship-in-london-with-wife-akshata-murthy-video-viral/">ब्रिटेन

के PM Candidate ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में गौ पूजा की, वीडियो वायरल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp