Search

JMM सांसद विजय हांसदा के भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पुलिस जांच में जुटी

Sahibgnaj : जेएमएम सांसद विजय हांसदा के भाई का रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है. मृतक अजय हांसदा 40 वर्षीय विजय हांसदा के चचेरे भाई है. अजय हांसदा की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/congress-convenes-high-level-meeting-in-delhi-prashant-kishor-also-involved-something-big-is-about-to-happen/">दिल्ली

में कांग्रेस ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, प्रशांत किशोर भी शामिल, कुछ बड़ा होने वाला है!

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

यह घटना बरहड़वा रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुई. शव देखकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी जिला और रेल पुलिस को दी. जिसके बाद शव की पहचान सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई अजय हांसदा के रूप में हुई. बताया जाता है कि अजय हांसदा सांसद विजय हांसदा के चाचा छट्ठू हांसदा के बेटे थे. जो गांव पर ही रहते थे. अजय के पिता की मौत हो चुकी है. मां शिक्षिका थीं, जो अब रिटायर हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले उन्‍होंने पंचायत समिति का चुनाव जीता था, हालांकि अब वह क्षेत्र नगर परिषद में आ गया है. इसे भी पढ़ें - पंचायत">https://lagatar.in/jharkhand-news-bdo-was-transferred-after-the-announcement-of-panchayat-elections/">पंचायत

चुनाव की घोषणा के बाद किया गया BDO का तबादला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp