Ranchi : जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय के एक ‘अनाम’ ट्वीट पर प्रदेश बीजेपी नेताओं के दिये रिएक्शन पर जेएमएम हमलावर है.
जेएमएम महिला मोर्चा ने लिखा है कि सरयू राय का ट्वीट शायद अनाम था. फिर भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को कैसे लगा कि “सरयू राय उनकी पार्टी की ही बात कर रहे हैं. दीपक प्रकाश को कैसे पता चला कि जिसे वह `बदजुबानी बंद` करने की नसीहत देते हैं, उनकी बात हो रही है? जेएमएम ने लिखा, लुटेरों और फरेबों की पूरी दाल काली है क्या? अपना घर-द्वार लूटने वाले अहंकारी नालायकों की टोली है ये”.
इसे भी पढ़ें - सरयू">https://lagatar.in/bjp-takes-flying-arrow-in-response-to-saryus-anonymous-tweet/78481/">सरयू
के बेनाम ट्वीट पर प्रतिक्रिया देकर भाजपा ने उड़ता तीर ले लिया
केंद्र की मदद से बनने वाले बीजेपी के 8 कार्यालयों पर उठाया था सवाल
बता दें कि सरयू राय ने रविवार को एक ट्वीट कर बीजेपी पार्टी कार्यालय में ही घोटाले की बात की थी. सरयू ने लिखा था कि “डायन भी एक घर छोड़ देती है, पर इन्होंने तो अपना घर भी नहीं छोड़ा. केन्द्र की मदद से 8 जिलों में कार्यालय बने. भारी भरकम बिल दिल्ली गया. सरकार बदली, केन्द्र ने मापी करवाया. सभी कार्यालय भवनों में 700-800 वर्गफीट क्षेत्रफल कम निकला. पोल खुल गई. बिल में कटौती हो गई. फिर भी इनका बचाव?”.
अनाम ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने दी रिएक्शन
इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता सफाई देने लगे. दीपक प्रकाश ने इन आरोपों का खंडन कर दिया. उन्होंने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं पार्टी उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा, सरयू राय को जानकारी कहां से मिली, वे ही बता पाएंगे. यह संगठन का आंतरिक मामला है. कार्यालय कार्यकर्ताओं के सहयोग व भागीदारी से बना है.
सरयू ने फिर लिखा, मेरे अनाम ट्वीट को बीजेपी नेता अपने ऊपर न लें.
बीजेपी नेताओं के दिये बयान पर सरयू ने दोबारा ट्वीट कर लिखा, मेरे अनाम ट्वीट को बीजेपी नेता अपने ऊपर न लें. यह पद के मद में की गयी कारस्तानी का बखान है. न केवल भवनों का एरिया बढ़ाकर दिखाया, बल्कि निर्माण का रेट भी दोगुना लिया. 1000-1200 की जगह अपना ही घर बनाने के लिए 2500 वर्ग फीट के रेट पर भुगतान लिया. दूध में मक्खी हैं ये, चाहे जिसके भी हों.
7 की उपलब्धियों को जेएमएम ने घोटाले से जोड़ा
इससे पहले जेएमएम प्रवक्ता व महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी को घेरा. मोदी सरकार के 7 साल की उपलब्धियों को लेकर कहा कि बीजेपी अपने ही घरों को चोरी कर बनाती है. 700 से 2000 तक के स्वायर फीट का घोटाला होता है. यही है बीजेपी की 7 साल की उपलब्धि.
इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/hemant-did-not-come-even-after-saying-how-did-i-feel-guilty-chamara-linda/78452/">हेमंत
कह कर भी लेने नहीं आये, तो दोषी मैं कैसे हुआ : चमरा लिंडा
[wpse_comments_template]

Leave a Comment