- 24 और 25 अगस्त को रांची में प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक
Ranchi : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी राज्य में संगठन की पेंच कसने पहुंच चुके हैं. वे 5 दिनों तक झारखंड में पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के कामकाज की समीक्षा करेंगे. पार्टी के सांसदों-विधायकों से भी बात करेंगे. प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर भाजपा की चुनावी तैयारियों को भी परखेंगे. लक्ष्मीकांत बाजपेयी झारखंड भाजपा का प्रदेश प्रभारी बनाये जाने के बाद पहली बार झारखंड आये हैं. वे मंगलवार को सेवा विमान से नई दिल्ली से देवघर पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जिला भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बासुकीनाथ, धनबाद, बोकारो में पार्टी पदाधिकारियों से होंगे रूबरू
बुधवार को लक्ष्मीकांत बासुकीनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे. बासुकीनाथ में मंडल कार्यसमिति की बैठक सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहां से निकलकर वे शाम 5 बजे धनबाद पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे. गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे धनबाद महानगर और ग्रामीण जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक वे बोकारो पहुंचेंगे. वहां पार्टी के जिला पदाधिकारियों और मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद रांची के लिए रवाना होंगे. शाम 7 बजे तक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचेंगे.
शनिवार को रांची में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक
शुक्रवार और शनिवार को बाजपेयी रांची में रहेंगे. 23 सितंबर को जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पार्टी की कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 24 सितंबर को सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ संवाद करेंगे. 24 सितंबर को शाम 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – अपने ही क्षेत्र में विधायक अंबा प्रसाद को झेलना पड़ा विरोध
[wpse_comments_template]