Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति के निर्देश पर रांची जिला अंतर्गत रांची महानगर संयोजक मंडली का पुनर्गठन किया गया है. इसके तहत कुल 32 सदस्यों की संशोधित सूची जारी की गई है. आदेश महासचिव विनोद कुमार पाडेय द्वारा 17 नवंबर 2025 को जारी किया गया.
नए गठन में अन्तु तिर्की, पवन जेडिया, नयनतारा उरॉव, विरू तिर्की, अफरोज अंसारी, रामशरण तिर्की, मधु तिर्की, रतिश द्विवेदी, आशुतोष कुमार, विजय महतो, सुष्मा वरदेवा, अनुप सिंह , मो० साजिद, वीरू साहु, आशुतोष गोस्वामी, आरीज अंसारी, अश्विनी शर्मा, डॉ० हेमलाल मेहता, फरीद खान, रोशन कुमार, मनिन्दर सिंह, प्रदीप मिर्धा, विक्रम सिंह, अरूण वर्मा, अंकिता वर्मा, शमशाद मल्लीक उर्फ भोल् मल्लीक, कुलदीप कमार, जितेन्द्र गुप्ता, विश्वजीत गोप, विक्की यादव, संध्या गुड़ीया, नसीम गद्दी को सामिल किया गया है.
केंद्रीय समिति ने स्पष्ट किया है कि जारी सूची के सदस्य 15 दिनों के भीतर विभिन्न समितियों का गठन और पुनर्गठन पूरा करेंगे तथा संबंधित रिपोर्ट जिला संयोजक मंडली को सौंपेंगे. संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किया गया है.
पार्टी ने कहा है कि महानगर स्तर पर संगठनात्मक मजबूती के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है और इससे स्थानीय इकाइयों के कार्यों में पारदर्शिता और सामंजस्य बढ़ेगा. सभी सदस्यों से आगामी कार्यक्रमों में सक्रियता की अपेक्षा की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment