Search

निर्वाचन आयोग का मंतव्य जानने के लिए झामुमो ने लिया आरटीआई का सहारा

Ranchi : झामुमो की ओर से राज्यपाल सचिवालय में आरटीआई दायर की गई है. पार्टी के जेनरल सेक्रेटरी विनोद कुमार पांडे ने राजभवन सचिवालय में आरटीआई दायर कर हेमंत सोरेन के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई राय की प्रति मांग की गई है. आरटीआई में कहा गया है कि दस्तावेजों की फोटोकॉपी का शुल्क जमा करने को तैयार हैं. इसे भी पढ़ें –सरकार">https://lagatar.in/government-should-tell-what-is-the-relation-between-pankaj-mishra-prem-prakash-and-ias-pooja-singhal-deepak-prakash/">सरकार

बताये पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और आईएएस पूजा सिंघल में क्या संबंधः दीपक प्रकाश

विनोद कुमार पांडे ने आरटीआई दायर की

राज्य मे सीएम हेमंत सोरेन को लेकर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला पिछले कुछ महीनों से गरमाया हुआ है. भाजपा ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए मोर्चा खोल रखा है. इस बीच, सीएम हेमंत सोरेन ने कानूनी रास्ते से आयोग के मंतव्य की कॉपी मांगी थी लेकिन आयोग ने साफ मना कर दिया था. इसके बाद शनिवार को झामुमो के जेनरल सेक्रेटरी विनोद कुमार पांडे ने निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये मंतव्य की मांग के लिए आरटीआई दायर किया है. इसे भी पढ़ें –दर्जन">https://lagatar.in/amit-agarwal-was-in-touch-with-a-dozen-ias-ips-cdr-investigation-revealed/">दर्जन

भर IAS,IPS के संपर्क में थे अमित अग्रवाल, सीडीआर जांच में हुआ खुलासा 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp