बताये पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और आईएएस पूजा सिंघल में क्या संबंधः दीपक प्रकाश
विनोद कुमार पांडे ने आरटीआई दायर की
राज्य मे सीएम हेमंत सोरेन को लेकर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला पिछले कुछ महीनों से गरमाया हुआ है. भाजपा ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए मोर्चा खोल रखा है. इस बीच, सीएम हेमंत सोरेन ने कानूनी रास्ते से आयोग के मंतव्य की कॉपी मांगी थी लेकिन आयोग ने साफ मना कर दिया था. इसके बाद शनिवार को झामुमो के जेनरल सेक्रेटरी विनोद कुमार पांडे ने निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये मंतव्य की मांग के लिए आरटीआई दायर किया है. इसे भी पढ़ें –दर्जन">https://lagatar.in/amit-agarwal-was-in-touch-with-a-dozen-ias-ips-cdr-investigation-revealed/">दर्जनभर IAS,IPS के संपर्क में थे अमित अग्रवाल, सीडीआर जांच में हुआ खुलासा [wpse_comments_template]

Leave a Comment