की न्यूज डायरी।।06 SEP।।धनबाद में एनकाउंटर।।ट्रिपल मर्डर का खुलासा।।मेडिकल कॉलेजों में बहाली।।आयकर मामले में लालू को राहत।।नेजल वैक्सीन को DCGI की मंजूरी।।भारत का श्रीलंका से अहम मैच।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
निशिकांत ने यह नहीं बताया, मुख्यमंत्री आवास से जारी पत्र उन्हें कैसे मिला, यह गोपनीयता का उल्लंघन
पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सुप्रियो ने कहा, संवैधानिक संस्थाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र भी गोपनीयता की श्रेणी में आती है. भाजपा ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ शिकायत की थी, जिसके बाद राजभवन द्वारा निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगा गया. इसपर आयोग ने शिकायतकर्ता (यानी भाजपा) और मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा. मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को भेजे अपने अपने ऑफिशयल लेटरहेड पर अपना पक्ष रखा. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर वह पत्र गोड्डा सांसद के हाथों में कैसे आ गया. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने उस पत्र को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री के किये हस्ताक्षर पर सवाल उठाया. लेकिन यह बात निशिकांत दूबे ने नहीं बताया कि उन्हें यह पत्र कहां से मिला. यह गोपनीयता का उल्लंघन है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-on-hemant-governments-trust-vote-the-party-said-good-initiative-the-opposition-said-meaningless/">हजारीबाग:हेमंत सरकार के विश्वासमत पर पक्ष ने कहा अच्छी पहल, विपक्ष ने कहा अर्थहीन