Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 09 मई 2025 को प्रस्तावित राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है. पार्टी ने देश की सीमाओं पर उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
पहलगाम की घटना से जो स्थिति उत्पन्न हुई है, आज झारखण्ड के साथ साथ पूरा देश अपनी पूरी ताकत के साथ देश के जवानों के साथ खड़ा है।#OperationSindoor @JmmJharkhand pic.twitter.com/CKZ3ivV1ME
— Vinod Kumar Pandey (@VinodPandeyJMM) May 8, 2025
सरना आदिवासी धर्मकोड की मांग
झामुमो लंबे समय से सरना आदिवासी धर्मकोड को जनगणना कॉलम में शामिल कराने की मांग कर रहा है. पार्टी ने पहले ऐलान किया था कि जब तक इस मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक झारखंड में जनगणना की इजाजत नहीं दी जाएगी.
वीर भूमि झारखंड देश के साथ खड़ा
झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि वीर भूमि झारखंड अपनी पूरी ताकत के साथ देश के बहादुर जवानों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से संचालित आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर दिया गया निर्देश वापस
पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों, सचिवों और केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर दिया गया निर्देश वापस ले लिया गया है. झामुमो का यह निर्णय देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें : देश की अखंडता-एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास करेंगेः सीएम