Search

एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत को लागू करे झामुमोः प्रतुल शाहदेव

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के 14-15 अप्रैल को होने वाले 13वें अधिवेशन के अवसर पर पार्टी के संविधान में संशोधन के प्रयास पर कटाक्ष किया है. झामुमो को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पार्टी सच में लोकतांत्रिक और प्रजातांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है तो वह अपने संविधान में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू करे. झारखंड मुक्ति मोर्चा इतना हिम्मत कभी नहीं जुटा सकती. वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. हेमंत सोरेन कभी नहीं चाहेंगे कि पार्टी पर उनकी पकड़ ढीली हो. इसलिए इस तरह के पार्टी के संविधान संशोधन की झामुमो में कोई संभावना नहीं।जबकि ऐसे बदलाव पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र के लिए अत्यंत जरूरी है.

एक ही परिवार का पूरे तरीके से पार्टी पर कब्जा

सोरेन परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य सांसद, विधायक या पार्टी के विभिन्न पदों पर काबिज हैं. एक ही परिवार का पूरे तरीके से पार्टी पर कब्जा है. झामुमो पिछड़ों और अनुसूचित जाति समुदाय को भी हक देने की बात करती है. अब समय आ गया है कि पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष का पद इन्हीं समुदायों में से किसी एक को मिले. मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हेमंत सोरेन को बड़ा हृदय दिखाना चाहिए और एससी या ओबीसी समुदाय से किसी व्यक्ति को कार्यकारी अध्यक्ष का पद देना चाहिए.

भाजपा में अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, कोई नहीं बता सकता

प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, ये कोई नहीं बता सकता. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा का अगला अध्यक्ष और अगला कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन परिवार से ही होगा. प्रजातांत्रिक मूल्यों पर चलने वाली पार्टियों और परिवारवादी पार्टियों में यही फर्क होता है. प्रतुल ने कहा कि झामुमो ने पूरे तरीके से अपने सांगठनिक चुनाव को लेकर जनता की आंखों में धूल झोंका है. कांके रोड से जो आदेश आता है, उसका अनुपालन जिला ही नहीं ब्लॉक लेवल तक की कमेटी में किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा का सांगठनिक चुनाव महज आईवॉश बनकर रह गया. इसे भी पढ़ें – टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-kalyan-banerjee-and-kirti-azad-clashed-bjp-shared-whatsapp-chat-mention-of-versatile-international-lady/">टीएमसी

सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp