Latehar: चौथी बार हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने एवं झारखंड के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की खुशी में शुक्रवार को लातेहार शहर में विजय जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव समशुल होदा ने किया. विजय जुलूस शहर के थाना चौक से प्रारंभ हुआ और शहर के मेन रोड होते हुए समाहरणालय गेट तक गयी. इस दौरान झामुमो व गठबंधन दलों के नेताओं ने अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को जीत की शुभकामनायें दी. जुलूस में शामिल झामुमो कार्यकर्ता हेमंत सोरेन जिंदाबाद और शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दूबे, जिप सदस्य विनोद उरांव, अशोक पांडेय, गोपाल सिंह, आर्सेन तिर्की, श्याम बिहारी यादव, पॉल एक्का, मो असगर, मानिक गंझू, अरशद अंसारी, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र उरांव व सीमा देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके अलावा चंदवा प्रखंड के सासंग, बारी, बनहरदी, सेरेक और आन पंचायतों में भी झामुमो नेता व कार्यकर्तााओं ने विजय जुलूस निकाला गया.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…