Tisari (Giridih) : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध व उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को तिसरी मुख्यालय में न्याय पदयात्रा निकाली. पदयात्रा का नेतृत्व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल व 20 सूत्री अध्यक्ष मो. मुनीबुद्दीन ने किया. धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी व गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा विशेष रूप से शरीक हुए. पदयात्रा तिसरी के गिरजा मैदान से निकलकर चौक होते हुए गांवा रोड से वापस तिसरी चौक, बाजार मोड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्दोष हैं. ईडी ने केंद्र सरकार के इशारे पर एक साजिश के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है. आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई व ईडी सभी का दुरुपयोग कर रही है. निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि ईडी ने झारखंड में अन्याय पूर्ण ढंग से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. ईडी जिस जमीन को हेमंत सोरेन का बता रही है, पूर्व सीएम ने स्पष्ट कहा है वह जमीन उनकी है ही नहीं. दअरसल, हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने उनके खिलाफ साजिश रची है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्य की एक सीट भी नहीं मिलने वाली है. पदयात्रा में गावां प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, गावां जिला परिषद इमरान अंसारी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए. मौके पर पार्टी के तिसरी प्रखंड सचिव सिमोन मुर्मू, लालो मुर्मू, लक्ष्मी वर्मा, मनोज यादव, सुरेश मरांडी, मतयुश हेमब्रम, मनोज हेमब्रम आदि उपस्थित थे.
शिवरात्रि धूमधाम से मनाने का निर्णय, समिति का गठन
Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा स्थित प्राचीन शिवमंदिर में महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी. आयोजन को लेकर शिव शक्ति समिति (चेथरूडीह), खुखरा की बैठक सुखदेव प्रासाद वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया. केशव पाठक को सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में धनंजय मंडल उपाध्यक्ष, मुकेश मंडल सचिव, दिनेश मंडल कोषाध्यक्ष व नितीश मंडल को उपसचिव बनाया गया है. बैठक में अरुण मंडल, सीताराम मंडल, शिवकुमार मंडल, गणेश मंडल, दुलारचंद मंडल, शिवशंकर मंडल, गोविंद रॉय, रोहित मंडल, शिवकुमार मंडल, कामदेव मिश्र आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : रोजगार मेले में 706 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र समेत बोकारो की 4 खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]