- मंत्री सुदिव्य ने कहा- झामुमो के साथ छल हुआ
- गठबंधन पर धर्म तोड़ने का भी लगाया आरोप
Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड की सियासत में हलचल तेज हो गई है. झारखंड के मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अब बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. पार्टी किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी और न ही महागठबंधन के किसी दल के पक्ष में प्रचार करने जाएगी.
कांग्रेस और राजद ने उलझाए रखा
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कांग्रेस और राजद पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर झामुमो को लगातार उलझाए रखा गया और अंतिम समय तक स्पष्ट प्रस्ताव नहीं दिया गया. इससे आहत होकर पार्टी ने चुनावी मैदान से अलग होने का निर्णय लिया है.
झामुमो के साथ राजनीतिक छल किया गया
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड में झामुमो ने बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए राजद और कांग्रेस को सम्मान दिया. उनके लिए कई सीटें छोड़ दीं, यहां तक कि झारखंड सरकार में मंत्री पद भी दिया. इसके बावजूद बिहार में झामुमो के साथ राजनीतिक छल किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment