Search

बंगाल चुनाव में JMM देगा ममता दीदी को समर्थन, रोकेंगे सामप्रदायिक ताकतें - हेमंत सोरेन

Ranchi : झारखंड की सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने TMC को समर्थन देने का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो सह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेएमएम समर्थन देगा. जेएमएम नेता सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है की ममता बनर्जी (दीदी) ने विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए उन्हें फोन भी किया था और पत्र भी लिखा था. उसके बाद पार्टी ने सुप्रीमो शिबू सोरेन से इस बारे में विस्तृत चर्चा की. काफी विचार मंथन के उपरांत पार्टी सुप्रीमो ने निर्णय लिया है कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए JMM, TMC को समर्थन करेगा. इसे भी पढ़ें -5">https://lagatar.in/housing-colony-to-be-built-in-5-cities-government-has-not-got-land-in-three-cities/36652/">5

शहरों में बननी है हाउसिंग कॉलोनी, तीन शहर में अबतक सरकार को नहीं मिली जमीन

बंगाल में JMM नहीं देगा अपना प्रत्याशी - हेमंत

हेमंत सोरेन ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने के बाद अब यह तय हो गया है, कि जेएमएम पश्चिम बंगाल में अपना कोई प्रत्याशी नहीं देगा. एक सवाल के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज देश में जैसे राजनीतिक हालात हैं. ऐसी स्थिति में यह सही नहीं है कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में सांप्रदायिक ताकत स्थापित हो. ना ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ऐसे सांप्रदायिकता को सत्ता में लाने का कारण बनना चाहता है. इसे देखते हुए पार्टी सुप्रीमो ने निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें - JPSC">https://lagatar.in/jpscs-combined-civil-service-high-court-cases-age-limit-students-petitioned/36628/">JPSC

की कम्बाइंड सिविल सेवा में उम्र सीमा का मामला पहुंचा हाइकोर्ट, छात्रों ने दायर की याचिका

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp