Hazaribagh: बड़कागांव झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह झारखंड श्रमिक संघ जिला सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. समारोह में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. सभी हेमंत जिंदाबाद के नारे के साथ समारोह स्थल पहुंचे. संजय सिंह ने कहा हेमंत सोरेन झारखंड प्रदेश में बेहतर मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किए. जिसके कारण जनता ने एक बार फिर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में सपोर्ट किया.
संजय ने कहा कि जनता ने सूझबूझ से एक बार फिर इंडी प्रत्याशियों को जिताकर पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा भेजने व सरकार बनाने का काम किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, उदय अग्रवाल, संजय भुईयां, सरोज मेहता, हेमंत भुइयां, राजेन्द्र भुईयां, शांति देवी, शंकर साव, दिनेश, मुद्रिका सिंह, अरविन्द महतो, रामबृक्ष भूईयां, शंकर भुईयां, रामसागर महतो, जयशरण महतो, रमेश सिंह भोगता, ललन तुरी, राजेन्द्र मुंडा आदि दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार