Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य पार्टी नेताओं के कार्यक्रम में जब भी कुर्सियां खाली रह जाती हैं, तो अपने संभावित हार को देख उनके नेता हर तरह के राजनीतिक हथकंडा अपनाती है. ऐसे में उनकी सलाह है कि आगामी दिनों से भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थित सुनिश्चित कराएं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार सभाओं न्यूनतम 5000, दूसरे स्टार प्रचारक अमित शाह के कार्यक्रम में न्यूनतम 3000 और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में न्यूनतम 1000 और केंद्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रमों में न्यूनतम 500 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थित सुनिश्चित कराने की बात की है. सुप्रियो ने कहा है कि ऐसा करने से भाजपा के स्टार प्रचारक कुछ प्रचार कर पाएंगे और देश गुमराह होने से बच जाएगा. पत्र में सुप्रियो ने विधानसभा चुनाव के परिणाम में ऐतिहासिक विजय लक्ष्य के साथ जीत की शुभकामनाएं भी जतायी है. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/asha-lakra-told-congresss-well-thought-out-conspiracy-to-lapse-in-pms-security/">पीएम
की सुरक्षा में चूक को आशा लकड़ा ने बताया कांग्रेस की सोची-समझी साजिश सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड विधानसभा – 2019 के समय एक घटना का भी जिक्र अपने पत्र में किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के दूसरे स्टार प्रचारक अमित शाह चक्रधऱपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये थे. तब भाजपा समर्थकों के नगण्य उपस्थिति के कारण उन्हें रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर तीन घंटे इंतजार करना पड़ा. बाद में जब कार्यक्रम में कुछ सौ लोग जुटे, तो सभा आयोजित हुई. लेकिन उस निर्वाचन में जेएमएम प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 12000 मतों से पराजित किया. उन्होंने कहा कि ठीक वही स्थिति आज पंजाब में भी बनी है. क्योंकि पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से उन्हें पता चला कि पीएम के कार्यक्रम में 70,000 कुर्सियां बिछी थीं, लेकिन 10 प्रतिशत कुर्सी भी नहीं भर पायीं. जिससे पीएम को कार्यक्रम रद्द कर वापस दिल्ली लौटना पड़ा एवं अपनी संभावित हार का आकलन करते हुए भाजपा नेताओं ने देश को गुमराह करने का काम किया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06-jan-election-commissions-brainstorming-continues-whos-omicron-warning/">शाम
की न्यूज डायरी।06 जनवरी।।चुनाव आयोग का मंथन जारी। WHO की OMICRON चेतावनी। जानें पूर्व रजिस्ट्रार का कारनामा।SC में खारिज योगेंद्र साव की बेल।झारखंड में NIA दबिश बढ़ी।बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]
JMM ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र, बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए दी ये सलाह

Leave a Comment