Search

झारखंड कल्याण के बजाय परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो का महाधिवेशन : प्रतुल शाहदेव

 Ranchi :  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाधिवेशन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आयोजन झारखंड कल्याण के बजाय परिवार कल्याण पर केंद्रित रहा. प्रतुल ने कहा कि झामुमो का अगला अध्यक्ष सोरेन परिवार से ही होगा, यह पहले से ही तय था और हुआ भी वही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने का अवसर गंवा दिया. प्रतुल ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ एक बड़ी समस्या है, लेकिन झामुमो ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की. आदिवासियों की घटती आबादी और मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर भी पार्टी ने चुप्पी साधे रखी. प्रतुल ने कहा कि यह तुष्टिकरण की राजनीति को दर्शाता है. प्रतुल ने कहा कि झामुमो के अधिकार पत्र में किए गए वादों पर कोई चर्चा नहीं हुई. जनता ने झामुमो को सरकार में आने का अवसर इसी घोषणा पत्र के आधार पर दिया था, लेकिन लगता है कि वादे सिर्फ कागजों पर ही रह जाएंगे. प्रतुल ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त है और भ्रष्टाचार व्याप्त है. महाधिवेशन में इन मुद्दों पर चर्चा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि झामुमो सिर्फ परिवार के हितों की रक्षा में लगा है, न कि झारखंड के विकास में. इसे भी पढ़ें : अपराधियों">https://lagatar.in/strict-action-will-be-taken-against-those-who-give-information-about-contractors-and-transporters-to-criminals-sp-ajay-kumar/">अपराधियों

को ठेकेदार व ट्रांसपोर्टर की सूचना देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी अजय कुमार
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp