Ranchi: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झामुमो का उपवास कार्यक्रम 22 वें दिन भी जारी रहा. रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास कार्यक्रम गुमला झामुमो जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण तिर्की की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम भी शामिल रहे. मौके पर विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन झारखंड के स्वाभिमान हैं. जबतक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहेगा. साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया गया है. केंद्र सरकार चाहती है कि साजिश कर झारखंड को अस्त-व्यस्त कर दिया जाये. इस साजिश का नकाब झामुमो उतारेगा. कल्पना सोरेन के सक्रिय राजनीति में आने से कार्यकर्ताओं को बल मिला है, नेतृत्व मिला है.
इसे पढ़ें- XLRI : सफल उत्पाद प्रबंधन के लिए जरूरी है डिजाइन थिंकिंग और टाइम मैनेजमेंट : डोनाल्ड डिसिल्वा
जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि हम सभी का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हेमंत सोरेन को न्याय नहीं मिल जाता है. हमारा संघर्ष न्याय यात्रा के माध्यम से भी पंचायतों में चल रहा है. उपवास कार्यक्रम में रंजीत सिंह, अमर टोप्पो, समनूर मंसूरी, पवन जेडिया,शशि साहू, संजय सिंह, डॉ हेमलाल मेहता, जनक नायक, अश्विनी शर्मा, बीरू तिर्की, जशींता बारला, अंतू तिर्की, लालजी रमण, मंजू उरांव, राजेश टोप्पो, रवि उरांव, अरविंद सिंह देवल, आदिल इमाम, महादेव मुंडा, प्रकाश उरांव, अभिषेक लकड़ा, शांति तिर्की, विमल केरकेट्टा, राधा बाउरी, राधा हेंब्रम, सुनिता लिंडा, अनिमा केरकेट्टा, सीमा लकड़ा सहित कई उपस्थित थे.
Leave a Reply