Deoghar : देवघर में झामुमो के 43 वें स्थापना दिवस पर स्थानीय आर मित्रा स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन है. इस मौके पर शहर के मुख्य चौक चैराहे पर बैरिकेड लगा कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. मुख्य सड़क स्थित मस्जिद से लेकर रॉय कंपनी चौक तक बैरिकेड लगा दिया गया है, जिससे आम जन सहित यात्रियों को बारी परेशानी हो रही है. हर जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. झारखंड के सीएम झामुमो पार्टी के ही हैं और देवघर जिला से भी पार्टी के एक मंत्री हैं. समारोह के लिए जो भी उपाय किये गए हैं, उससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बैरिकेड लगने के कारण लोगों को घूम कर दूसरे रास्ते से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि देवघर तीर्थ नगरी होने के कारण प्रतिदिन इसी रास्ते हज़ारों यात्रियों का आवागमन होता है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-ram-bharosa-bbmku-not-even-vc-in-charge-for-three-days/">धनबाद:
राम भरोसे बीबीएमकेयू, तीन दिन से प्रभारी कुलपति भी नहीं [wpse_comments_template]
देवघर में झामुमो का स्थापना दिवस, रूट चार्ट बदलने से राहगीर परेशान

Leave a Comment