Ranchi: दुबई में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए झामुमो समर्थकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर सभी ने नई सरकार के गठन के लिए हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को बधाई दी. वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड वासियों का और राज्य का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भारत में आदिवासियों और मूलवासियों के सबसे बड़े नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे हैं. यूएई में बसे झारखंडी उद्यमियों ने कहा कि वे राज्य में निवेश करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाएं हैं. इसे भी पढ़ें -फोर्ब्स">https://lagatar.in/india-out-of-forbes-list-of-10-most-powerful-countries-in-the-world-america-number-one/">फोर्ब्स
की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन [wpse_comments_template]
यूएई में झामुमो की धमक, मनाया स्थापना दिवस

Leave a Comment