Search

साकची बाजार में जेएनएसी ने 20 बोरा पॉलिथिन किया जब्त, दो हिरासत में

Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने गुरुवार को साकची टैंक रोड स्थित बाजार में छापामारी कर एक दुकान से 20 बोरा पॉलिथिन जब्त किया. निकाय प्रशासन ने इस मामले में दुकानदार और एक ग्राहक को हिरासत में लिया है. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि अक्षेस की ओर से गुरुवार को साकची टैंक रोड में फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान एक दोपहिया पर दो बोरा पॉलिथिन ले जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ उसने बताया कि साकची सब्जी बाजार स्थित एक दुकान से वह पॉलिथिन लेकर जा रहा था. उसकी निशानदेही पर अक्षेस की उड़नदस्ता टीम ने दुकान में छापामारी की. वहां से करीब 20 बोरा पॉलिथिन जब्त किया गया. सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि खरीददार और दुकानदार दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दुकानदार का नाम जितेन्द्र कुमार है. दोनों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. [caption id="attachment_124850" align="aligncenter" width="300"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/JNAC-PLASTIC1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> साकची बाजार में दुकान से जब्त किया गया पॉलिथिन.[/caption]

झोला-बोरा बेचने की आड़ में करता था पॉलिथिन का कारोबार

साकची टैंक रोड, सब्जी बाजार स्थित जिस दुकान से पॉलिथिन जब्त किया गया, उक्त दुकानदार अपनी दुकान में झोला और बोरा बेचने का काम करता है. उसकी दुकान के बाहर प्लासिटक और प्लास्टिक के बोरे से बना झोला टंगा पाया गया. सिटी मैनेजर ने बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति इसकी आड़ में पॉलिथिन का थोक कारोबार करता था. उसके यहां से लोग पॉलिथिन  खरीदकर ले जाते थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp