Search

जेएनएसी के ठेकेदार ने 50 सफाई मजदूरों का तीन महीने का बकाया वेतन दिया

Jamshedpur : जेएनएसी की देखरेख में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले में झारखंड मजदूर यूनियन ने आंदोलन किया था. सोमवार को जेएनएसी के सफाई ठेकेदार आनंद कुमार ने सभी 50 मजदूरों का तीन माह का बकाया वेतन भुगतान कर दिया. साथ ही उन्हें काम से नहीं हटाने का आश्वासन दिया. झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव सह झामुमो नेता राजेश सामंत ने बताया कि 50 महिला सफाई मजदूर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई का कार्य करती हैं. सभी महिला कर्मचारी जॉब कार्डधारी हैं, लेकिन उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था. उल्टे ठेकेदार ने उन्हें काम से बैठा दिया था. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-will-take-out-a-foot-march-from-gandhi-maidan-today-invites-tejashwi-too/">आज

गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव निकालेंगे पैदल मार्च, तेजस्वी को भी दिया आमंत्रण
इसकी शिकायत मजदूर यूनियन को मिली तो सफाई ठेकेदार को बुलाकर वार्ता की गई. सफाई ठेकेदार ने बताया कि उन्हें जेएनएसी की ओर से बकाया नहीं मिला है, इसलिए वेतन लंबित है. ठेकेदार ने एक सप्ताह में भुगतान का आश्वासन दिया था. उसी आलोक में आज ठेकेदार ने सभी 50 मजदूरों का बकाया वेतन दे दिया. दूसरी ओर तीन माह का बकाया पैसा एक साथ मिलने के बाद सफाई मजदूरों में खुशी है. मजदूरों ने इसके लिए झारखंड मजदूर यूनियन का आभार जताया. मौके पर भूपति सरदार, झारखंड मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद लोहरा, प्रणव महतो, राजकुमार महतो, अखिलेश महतो, अभिषेक गौड़, किसनो हेम्ब्रम, छोटे सरदार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp