alt="" width="300" height="200" /> नई दिल्ली में पुरस्कार लेते डीसी सूरज कुमार के साथ जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी.[/caption]
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में जेएनएसी झारखंड में प्रथम व देश में 12वें स्थान पर

Jamshedpur : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इस बार भी जमशेदपुर का दबदबा रहा. गार्बेज फ्री सिटी और सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को पूरे देश में 12वां और झारखंड में पहला स्थान प्राप्त हुआ. वहीं जुगसलाई नगर पर्षद को कम आबादी वाले जनसंख्या श्रेणी में कार्बेज फ्री सिटी में झारखंड में प्रथम स्थान मिला है. शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का परिणाम घोषित किया गया. विजेता जिलों को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पुरस्कृत किया. जमशेदपुर से पुरस्कार और पांच करोड़ की राशि उपायुक्त सूरज कुमार ने ग्रहण किया. मौके पर विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के नगर प्रबंधक संदीप कुमार उपस्थित थे. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का प्रारंभ अप्रैल 2020 से हुआ था, जो कि इस वर्ष फरवरी 2021 तक चला. ज्ञातव्य हो कि बीते वर्ष जेएनएसी को पूरे देश में उक्त दोनों कैटेगरी में 13वां स्थान मिला था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 कुल 6000 अंकों का था, जिसमें पहला- सर्विस लेवल प्रोग्रेस (2400), दूसरा- सिटीजन वॉइस (1800) और तीसरा- सर्टिफिकेशन (1800) अंक में विभाजित किया गया था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक संदीप कुमार को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया था. हालांकि अभियान को सफल बनाने में नगर प्रबंधक रविशंकर भारती, सोनल सिंह चौहान, अनय राज, जॉय गुड़िया, नगर अभियान प्रबंधक अनवर हुसैन, मणिकांत सिन्हा (वर्तमान में स्थानांतरित) कनीय अभियंता वीरेंद्र हेम्ब्रम, सौरभ कुमार (एसडब्ल्यूएम विशेषज्ञ) और जुस्को की ओर से ईश्वर राव, पार्थो, अनिरुद्ध, अनिकेत, संतोष, डॉ अलोक इत्यादि और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय कर्मियों, स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों को लगाया गया था, जिससे यह सफलता प्राप्त हुई. [caption id="attachment_188331" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/JUGSALAI-NAGAR-PARSHAD-1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> नई दिल्ली में पुरस्कार लेते डीसी सूरज कुमार के साथ जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी.[/caption]
alt="" width="300" height="200" /> नई दिल्ली में पुरस्कार लेते डीसी सूरज कुमार के साथ जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी.[/caption]
Leave a Comment