में बोले हेमंत – सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 1 लाख, स्थानीय को उद्योग में 75 फीसदी मिलेगा आरक्षण
25 हजार जुर्माने के साथ मिली जमानत
बता दें कि सभी आरोपियों को 25,000 रूपये के जुर्माने के साथ बेल दे दिया गया है. कोर्ट ने दिल्लीे पुलिस को यह भी निर्देश दिया है कि वह आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी व अन्ये दस्ता वेज मुहैया कराये. 7 अप्रैल को दस्ताकवेजों की स्क्रूीटनी की तारीख तय की गयी है. इसे भी पढ़ें -अपहरण">https://lagatar.in/ranchi-police-to-go-to-west-bengal-to-bring-chandan-sonar-the-notorious-mastermind-of-kidnapping-to-interrogate-in-many-cases/37672/">अपहरणका मास्टरमाइंड चंदन सोनार को लाने बंगाल जाएगी रांची पुलिस,कई मामलों में करेगी पूछताछ
आरोपियों में कई तरह के धारा लगाये गये है
भारतीय दंड संहिता की धाराओं 124ए/323/465/471/143/147/149/120बी के तहत आरोप लगाए गए हैं. इन पर धारा 124ए (राजद्रोह), धारा 323, धारा 471 ,धारा 143, धारा 149, धारा 147 और धारा 120 बी के तहत सभी आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -बर्थडे">https://lagatar.in/rrr-film-ss-rajamouli-social-media-special-post-shared-on-birthday-alias-first-look-from-the-film-rrr-surfaced/37682/">बर्थडेपर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, सामने आया फिल्म ‘RRR’ से Alia का पहला लुक
चार्जशीट में कुल 36 लोगों के नाम हैं
दिल्लीी पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट में कई आरोपियों के नाम 12वें कॉलम में हैं, क्योंकि उनके खिलाफ सबूत नहीं हैं. इनमें सीपीआई नेता डी. राजा की बेटी अपराजिता, शहला रशीद, रमा नागा, आशुतोष कुमार, बनोज्योत्सना लाहिड़ी समेत 36 अन्य के नाम हैं. इसे भी पढ़ें -Facebook,">https://lagatar.in/social-media-web-series-bombay-begams-facebook-instagram-twitter-and-youtube-not-safe-for-kids-ncpcr-chief/37684/">Facebook,Instagram, Twitter और YouTube बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं : NCPCR प्रमुख
क्या है पूरा मामला
9 फरवरी, 2016 को जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और मकबूल बट को दी गई फांसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया था. विरोध- प्रदर्शन के आयोजन का जेएनयू प्रशासन ने इसकी इजाजत देने के बाद वापस ले ली थी. आरोप है कि इसी दौरान देश विरोधी नारेबाजी की गई थी. कन्हैया उस वक्त जेएनयूएसयू के अध्यक्ष थे. इसे भी पढ़ें -Facebook,">https://lagatar.in/social-media-web-series-bombay-begams-facebook-instagram-twitter-and-youtube-not-safe-for-kids-ncpcr-chief/37684/">Facebook,Instagram, Twitter और YouTube बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं : NCPCR प्रमुख
Leave a Comment