Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बुधवार को जॉब फेयर में 160 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. इसमें देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों ने शिरकत की. इसमें सत्र 2019- 2022 के सीए और आईटी विभाग के 160 छात्र- छात्राओं काे देश की विभिन्न कंपनियों में नौकरी का ऑफर मिला. अमेजोन में आशिष पाठक का चयन 8 लाख के पैकेज पर हुआ. बताया गया कि आशिष का चयन 10 अन्य कंपनियों में भी हुआ था. नीरज कुमार का चयन 7 अलग- अलग कंपनियों में हुआ है. विप्रो कंपनी में 80 छात्रों का चयन किया गया है. छात्र-छात्राओं का चयन विप्रो, टीसीएस, ईएम, अमेजोन, इंटेल समेत अन्य कंपनियों में हुआ है. इस अवसर पर कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने विद्यार्थियों की सराहना की.
300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया
दूसरी ओर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें विभाग के छात्र-छात्राओं ने कोरोना काल को रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया. विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने निदेशक डॉ अशोक नाग के निर्देश पर कोरोना काल में 5- 5 विद्यार्थियों को पढ़ाने का जिम्मा लिया था. उन 300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही केस स्टडी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- नौ घंटे पूछताछ के बाद सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ED ने दी घर जाने की इजाजत, गुरुवार को फिर पूछताछ