Search

कोरोना की मार- नौकरियां छूटीं तो PF से चलाया घर, 9 महीने में 71 लाख खाते बंद

LagatarDesk : कोरोना महामारी का असर सबसे ज्यादा लोगों की रोजगार पर पड़ रहा है. खासतौर पर वेतनभोगी कर्मचारियों पर कोरोना से मिली आर्थिक चुनौतियों का काफी असर पड़ा है. वहीं कई राज्यों में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कारण अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच करीब 6.5 फीसदी PF खाते बंद हो गये. लॉकडाउन में नौकरी चले जाना इसकी सबसे बड़ी वजह है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक PF खाता बंद करनेवालों की कुल संख्या 71 लाख के पार पहुंच गयी है. इसे भी पढ़े :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-handed-over-check-of-rs-10-lakh-to-the-mother-of-martyr-israr-khan/38173/">धनबाद:

शहीद इसरार खान की मां को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख रुपये का चेक

जोड़े गये थे 66.7 लाख नये खाते

EPFO">https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php">EPFO

में रजिस्टर्ड करीब 6 करोड़ खाताधारकों में से 66.7 लाख से ज्यादा ऐसे खाते हैं, जो वित्त वर्ष 2019 -20 में नये जोड़े गये थे. जबकि कोरोना काल में 6 करोड़ में से 6.5 फीसदी खातों को बंद करना पड़ा. वहीं इस दौरान PF से अपना पैसा निकालने वालों की संख्या भी 33 फीसदी बढ़ गयी थी. लोग नौकरी चले जाने के कारण PF का जमा पैसा निकाल कर अपना गुजारा कर रहे थे. यह जानकारी श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा में दी. इसे भी पढ़े :सीएम">https://lagatar.in/4-masterminds-attacked-for-attacking-cms-carcade-court-granted-bail-conditionally/38185/">सीएम

के कारकेड पर हमले के 4 मास्टरमाइंड को मिली बेल, कोर्ट ने सशर्त दी जमानत

अप्रैल से ऐसे बढ़ते गये आंकड़े

मार्च के अंतिम हफ्ते में लॉकडाउन लगने के बाद अप्रैल से PF अकाउंट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया था. अप्रैल में करीब 2.30 लाख खाते बंद हुए. उसके बाद से यह सिलसिला जारी रहा. दिसंबर महीना आते-आते यह संख्या 71 लाख के पार पहुंच गयी. वहीं PF Withdrawl की बात करें तो अप्रैल महीने में करीब 13.43 लाख लोगों ने अपना पैसा निकाला. दिसंबर तक यह संख्या 135 फीसदी तक पहुंच गयी. इसे भी पढ़े :गुणों">https://lagatar.in/chia-seeds-are-full-of-qualities-farming-is-being-done-for-the-first-time-in-giridih-district/38169/">गुणों

से भरपूर हैं चिया के बीज, गिरिडीह जिले में पहली बार हो रही है खेती

ईपीएफओ नया फंड बनाने की तैयारी में

PF हर नौकरीपेशा लोगों के लिए बचत का सबसे अहम जरिया होता है. सैलरी से कटने वाली यह रकम मुसीबत के समय काम आती है. अब केवल नौकरीपेशा ही नहीं बल्कि दूसरे लोग भी PF का फायदा उठा सकेंगे. जल्द ही सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत अलग से एक फंड बना सकती है. इसे भी पढ़े :बीडीओ">https://lagatar.in/bdo-halts-social-audit-of-mnrega-citing-ddc-oral-order-of-dhanbad/38175/">बीडीओ

ने धनबाद के डीडीसी मौखिक आदेश का हवाला देकर मनरेगा का सोशल ऑडिट रुकवाया

हर कोई कर सकेगा PF  में निवेश

यह फंड उन लोगों के लिए होगा, जो अपनी मर्जी से इस स्कीम में हिस्सा लेना चाहते हैं. सरकार के इस फैसले से हर किसी को PF का फायदा मिल सकेगा. सरकार नये फंड को लेकर योजना तैयार कर रही है. इससे हर किसी के लिए खोला जा सकेगा. इसे भी पढ़े :ममता">https://lagatar.in/mamta-said-will-not-let-outside-goons-in-bengal-to-contest-elections-yogi-said-tmcs-farewell-fixed-on-may-2/38161/">ममता

ने कहा, बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे, योगी बोले, दो मई को टीएमसी की विदाई तय

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp