Kiriburu : रामनवमी के बाद शिव मंदिर में झंडा लगाने को लेकर ओड़िशा के जोड़ा में दो संप्रदायों के बीच सोमवार को झड़प हो गई. घटना में दर्जनभर युवक जख्मी हो गये हैं. कई युवकों को इलाज के लिए टाटा स्टील अस्पताल में लाया गया है. घटना के बाद क्योंझर एसपी, जोड़ा पुलिस और चंपुआ सब कलेक्टर ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि, मामला शांत नहीं होने पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की. हालात बिगड़ता देख जोड़ा थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है. धारा 144 लगाने के बाद दोनों संप्रदाय के लोगों को 15 मिनट के भीतर उस जगह को खाली करने का आदेश जारी किया गया. आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस ने लाठी चार्ज की. लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने कई वाहन और दुकानों में तोड़फोड़ की. एक बाइक को भी फूंक दिया.
इसे भी पढ़ें : अडानी ग्रुप की कंपनियों में अबूधाबी की कंपनी करेगी निवेश, खबर से कंपनी के शेयरों में लगे पंख
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान मंदिर कमेटी ने चार नंबर वार्ड स्थित कैलाश शिव मंदिर में हनुमान झंडा लगाने की बात प्रशासन से कही थी. इसपर पुलिस ने रमजान और रात होने की बात कहकर 11 अप्रैल को झंडा लगाने को कहा था. 11 अप्रैल की सुबह पुलिस ने केवल चार लोगों को झंडा लेकर मंदिर जाने की अनुमति दी. इससे नाराज एक संप्रदाय के लोग सड़क पर धरना पर बैठ गए. वे मांग करने लगे कि उनको मंदिर में झंडा लगाने की इजाजत दी जाए. वे शांतिपूर्वक कैलाश शिव मंदिर में जाकर झंडा लगाकर वापस लौट आएंगे. पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर काफी संख्या में लोग झंडा लेकर जोड़ा मार्केट की तरफ से कैलाश मंदिर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने युवकों की भीड़ को रोकने का भी प्रयास किया था. इस बीच दूसरे संप्रदाय के कुछ युवकों ने झंडा में लगे बांस को तोड़ दिया और मंदिर कमेटी के युवकों पर पथराव करना शुरू कर दिया था. इसके बाद ही मामला बिगड़ गया.
इसे भी पढ़ें : सिंदरी : एसडीओ और सीओ ने अवैध कोयला लदे 10 ट्रकों को पकड़ा
दोनों तरफ से की गयी पत्थरबाजी
इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गयी. घटना में 8-10 युवक जख्मी हो गये. पत्थरबाजी में बड़बिल एसडीपीओ और कई पत्रकारों को भी चोटें आयी है. खबर लिखे जाने तक दोनों समुदायों के बीच बैठक कर मामले पर चर्चा करने की जानकारी मिली थी. हालात बिगड़ता देख मंगलवार की सुबह छह बजे धारा 144 लगा दिया गया है. वर्तमान में हालात तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. घटना के बाद जोड़ा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : शिवसेना के सामना ने लिखा, भाजपा के नव हिंदुत्व समर्थक देश में पैदा कर रहे विभाजन पूर्व के हालात