Search

जोधपुर : ईद के नमाज के बाद पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, इंटरनेट सेवा बंद

Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार को ईद के नमाज के बाद पथराव होने की सूचना मिल रही है. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करायी है. बता दें कि सोमवार रात ही जोधपुर शहर के जालोरी गेट चौराहा पर ईद की पूर्व संध्या पर भारी हंगामा हुआ था.जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह एक बार फिर से पथराव हुआ है. इसे भी पढ़ें - The">https://lagatar.in/wikipedia-calls-the-kashmir-files-fictional-and-wrong-furious-director-vivek-agnihotri/">The

Kashmir Files को Wikipedia ने बताया ‘काल्पनिक’ और ‘गलत’, भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

पूरे शहर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है

बता दें कि सोमवार को हुई दो पक्षों के झड़प में उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और आंसू गैस के भी गोले भी छोड़े गये थे. जिसके बाद पूरे शहर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया. इसे भी पढ़ें - विधायक">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-secretary-of-health-department-filed-a-case-against-mla-saryu-rai-in-doranda-police-station/">विधायक

सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाना में स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराया मामला

पत्रकारों पर भी लाठियां चलायी गयी

जिसके बाद हिंदू लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियो के कांच फोड़ दिया. भीड़ ने लगाये लाउडस्पीकर को हटा दिया था. पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से पुलिस का विवाद हुआ. पत्रकारों पर भी लाठियां चलायी गयी. जिसमें एक पत्रकार को चोट लगी है. पत्रकार इसका विरोध जताने के लिए सड़क पर धरने पर बैठ गये. इसे भी पढ़ें - एलआईसी">https://lagatar.in/lic-raises-rs-5620-crore-from-anchor-investors-ipo-will-open-for-retail-investors-on-may-4/">एलआईसी

ने एंकर निवेशकों से जुटाये 5,620 करोड़, रिटेल इन्वेटर्स के लिए 4 मई को खुलेगा आईपीओ  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp