पहले चौथे स्थान पर थे लबुशेन
एशेज सीरीज से पहले टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज लबुशेन ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में 74 रन की अहम पारी खेलकर दो पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गये थे. एडिलेड में दूसरे टेस्ट में, उन्होंने एक शतक (103 और 51) और अर्धशतक ठोका था. यह उनके करियर की छठी और एशेज की पहली सेंचुरी थी. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.जीरो पर आउट होने का नुकसान उठाना पड़ा कोहली को
भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने का नुकसान उठाना पड़ा है. वो ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान नीचे फिसलकर सातवें पायदान पर आ गए हैं. उनके खाते में 756 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. वहीं, रोहित शर्मा टॉप-5 में बरकरार हैं. उनके खाते में 797 अंक हैं. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं हैं.गेंदबाजी में अश्विन दूसरे स्थान पर मौजूद
गेंदबाजों की रैंकिंग में बहुत बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अभी भी टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज हैं. उन्होंने हाल ही में बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में 7 विकेट झटके थे. हालांकि, इसके बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद वो एडिलेड में हुआ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाये. दूसरे स्थान पर भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन मौजूद हैं. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में 2 टेस्ट की सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. अश्विन ने 2 टेस्ट में कुल 14 विकेट लिये थे. वो इस साल टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. इसे भी पढ़ें – उपसमिति">https://lagatar.in/by-forming-a-sub-committee-the-government-will-consider-giving-32-percent-reservation-to-st-14-to-sc-and-27-percent-to-backward-classes/">उपसमितिगठित कर एसटी को 32, एससी को 14 और पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर सरकार करेगी विचार [wpse_comments_template]
Leave a Comment