गडकरी ने ट्वीट कर उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर प्रचारित करने पर चेताया, कानूनी कार्रवाई के संकेत दिये)
https://www.instagram.com/reel/Chq79BSIckU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
शाहरुख खान ने भी शेयर किया जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक
यशराज फिल्म और जॉन के अलावा शाहरुख खान ने भी फिल्म पठान से जॉन अब्राहम के लुक को रिवील किया है. शाहरुख ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि वह काफी टफ हैं और रफ किरदार निभा रहे हैं. 25 जनवरी, 2023 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पठान सेलिब्रेट कीजिए.https://www.instagram.com/p/Chq_AloMeoO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
पठान से 4 साल बाद इंडस्ट्री में कम बैक कर रहे शाहरुख
बता दें कि शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्न पठान से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी. फिल्म को रिलीज होने में अभी पांच महीने बचे हैं. ऐसे में एक के बाद फिल्म के स्टारकास्ट के लुक को रिवील किये जा रहे हैं. फिल्म में किंग खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में दिखेंगे. मेकर्स ने सबसे पहले शाहरुख खान का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसके बाद दीपिका पादुकोण और अब जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें : रांची,">https://lagatar.in/greenery-will-be-seen-along-the-railway-track-in-ranchi-hatia-and-muri-beautification-work-completed-in-all-three-stations/">रांची,हटिया व मुरी में रेलवे ट्रैक किनारे दिखेगी हरियाली, तीनों स्टेशनों में सौंदर्यीकरण का काम पूरा
हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘पठान’ हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और फिल्म का प्रोडक्शनआदित्य चोपड़ा ने किया है. इस फिल्म से मेकर्स को भी खूब उम्मीदें हैं. हाल ही में बॉलीवुड की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की. उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय के बाद शाहरुख खान वापसी कर रहे हैं और उनकी ये फिल्म हिट साबित होगी. इसे भी पढ़ें : ट्विटर">https://lagatar.in/cm-hemant-hamara-abhiyan-ran-on-twitter-jmm-asked-should-the-election-commission-be-named-bjp-commission/">ट्विटरपर चला #सीएम हेमंत हमारा अभियान, JMM ने पूछा- चुनाव आयोग का नाम क्या भाजपा आयोग करना चाहिए? [wpse_comments_template]
Leave a Comment