Anand Kumar
सारंडा में जॉनसन का खौफ बढ़ा, तो पुलिस की दबिश भी बढ़ी. संगठन ने दबाव बढ़ता देख जॉनसन को कोल्हान का जिम्मा दे दिया था. अब माओवादी संगठन के आकाओं के इशारे पर जॉनसन अलग कोल्हान देश बनाने का सपना दिखा कर युवाओं को नक्सली संगठन से जोड़ने में जुट गया. जॉनसन का लंबे समय से हेलेन से प्रेम चल रहा था, लेकिन शादी उसने अनीता से की. जॉनसन को जब सारंडा से कोल्हान भेजा गया, तो अनीता दस्ते में उसके साथ थी.
रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के सारजोमडीह गांव की रहनेवाली अनीता उर्फ बुधनी उर्फ लक्की उर्फ आशा पांच नक्सली मामलों में आरोपी है. साथ काम करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक समय ऐसा आया, जब दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. जॉनसन और अनीता ने 10 जुलाई, 2012 को देवड़ी मंदिर में शादी कर ली. हेलेन का आशिक जॉनसन अब अनीता का पति बन चुका था.
इसे भी पढ़ें- एक नक्सली था जॉनसन, एक माशूका थी हेलेन और दो डायरियां
शादी के दो माह बाद यह जोड़ा 8 अगस्त, 2012 को मनोहरपुर लौटा. सुबह के 10 बज रहे थे. पोसैता रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर रोंगो जानेवाले रास्ते पर पुलिस ने जाल बिछा रखा था. रोंगो ही जॉनसन की प्रेमिका हेलेन चेरवा का गांव है. जॉनसन और अनीता गिरफ्तार कर लिये गये. पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि जॉनसन शादी करके लौट रहा है. इलाके में खुसफुसाहट थी कि हेलेन ने ही पुलिस को जॉनसन के गांव आने की जानकारी दी थी. अब यह पुलिस का फैलाया झूठ था या एक प्रेमिका की जलन का नतीजा, कौन जान सकता है! गिरफ्तारी के समय जॉनसन के पास से यूएसए मार्क 6 राउंड का एक रिवाल्वर, 2 गोलियां और 17100 रुपये नकद मिले. उसे अनीता के साथ चाईबासा सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
8 अगस्त, 2012 को गिरफ्तारी के दो साल बाद जॉनसन चाईबासा जेल तोड़ कर भाग निकला. यह वारदात नौ दिसंबर 2014 की है. पुलिस की एस्कॉट पार्टी कोर्ट परिसर से कैदी वाहन को लेकर शाम सवा चार बजे मंडल कारा चाईबासा पहुंची. वाहन में सवार कैदियों में ज्यादातर खूंखार नक्सली थे. जोनल कमांडर जॉनसन भी उनमें एक था. कैदी जब वाहन से उतरकर जेल के अंदर दाखिल हो रहे थे, तभी भगदड़ मच गई. कुछ नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों की आंख में मिर्च का पाउडर झोंक रायफल लूट कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को मार गिराया. जो 15 नक्सली भाग निकले, उनमें एक जॉनसन भी था. कहा जाता है कि जॉनसन ही जेल ब्रेक का मास्टर माइंड था.
इसे भी पढ़ें- एक नक्सली था जॉनसन, एक माशूका थी हेलेन और दो डायरियां-2
चाईबासा जेल ब्रेक के चार महीने बाद 3 अप्रैल 2015 को मनोहरपुर पुलिस को खबर मिली कि रोंगो में एक लाश पड़ी है. शव पर कई तीर गड़े थे. सिर पत्थरों से कुचल डाला गया था. यह जॉनसन की लाश थी. बताया जाता है कि वह एक सप्ताह से रोंगो गांव आ रहा था. कोई नहीं जानता कि हेलेन उसकी मुलाकात होती थी या नहीं. लेकिन यह पक्का था कि जॉनसन हेलेन से मिलने के लिए ही रोंगो गांव आ रहा था. यह माशूका से मिलने की तड़प थी या शायद मुखबिरी से पैदा हुई नफरत, किसी को नहीं पता. घटना वाली रात भी वह गांव पहुंचा. गांववालों ने उसे देख ललकारा. गांव में नहीं घुसने की हिदायत की. जॉनसन का दिमाग गुस्से से फिरा हुआ था. उसने गांववालों को गालियां दीं. ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो जॉनसन ने गोली चला दी. आक्रोशित गांववालों ने उस पर तीर और पत्थरों की बरसात कर दी. जॉनसन को तीर लगे और वह धराशायी हो गया.
सुबह रोंगो गांव में खुले आसमान तले तीरों से बिंधा जॉनसन मुर्दा पड़ा था. उसका सिर बुरी तरह से कुचल डाला गया था. दर्जनों लोगों का खून बहानेवाले इस नक्सली कमांडर से लहू का एक-एक कतरा बह चुका था. नकली पादरी को उसके पापों की सजा मिल गयी थी. 15 साल तक सारंडा और कोल्हान के इलाके में आतंक का दूसरा नाम रहे नक्सली कमांडर जॉनसन की कहानी का यह एंटी क्लाइमेक्स था.
इसे भी पढ़ें- एक नक्सली था जॉनसन, एक माशूका थी हेलेन और दो डायरियां- 3
जॉनसन के मारे जाने के इतने साल बाद भी सारंडा और झारखंड में हालात बहुत ज्यादा मुख्तलिफ नहीं हैं. पुलिस और नक्सिलयों के बीच चूहा बिल्ली की लड़ाई बदस्तूर जारी है. फर्क सिर्फ इतना है कि 31 मार्च, 2020 को निजी लौह अयस्क कंपनियों की माइनिंग लीज खत्म होने के बाद इलाके में पैसों की बरसात थोड़ी कम हो गयी है. लेवी का फोकस चतरा, पलामू, लातेहार के कोल ब्लॉकों और खलारी, टंडवा, पिपरवार में सीसीएल से उठनेवाले कोयले की तरफ शिफ्ट हो गया है. अब कोल ब्लॉक की मालिक कॉरपोरेट कंपनियां, रेजिंग कांट्रैक्टर, डीओ होल्डर और ट्रांस्पोर्टर नक्सलियों और अपराधी गिरोहों को पैसा पहुंचा रहे हैं.
हेलेन गुमनामी में खो गयी, अनीता की जेल में है या बाहर, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. जॉनसन मारा गया, लेकिन उसकी दोनों डायरियां आज भी जिंदा हैं. चाईबासा में कहीं किसी सरकारी आलमारी की गर्द में लिपटी उन डायरियों में कई गहरे राज पोशीदा हैं. इसके पन्नों पर कई खूनी कहानियों की साजिश है और करोड़ों का हिसाब भी. उम्मीद है कि शायद कभी कोई इन डायरियों की गर्द छांटेगा और शायद कभी सारंडा में जंगलों में हुए काले धंधे और खूनी खेल का राज फाश हो सकेगा… समाप्त
इसे भी देखें-