कई अर्थों में सार्थक होगा ‘क्रिकेट के भगवान’ का जुड़ना !

Deepak Ambastha भारतीय क्रिकेट एक कठिन दौर से गुजर रही है. इस दौर में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के फिर से भारतीय क्रिकेट से जुड़ने का संकेत देकर क्रिकेट प्रेमियों को ऊर्जावान कर दिया है. जो लोग सचिन को जानते, समझते हैं उनके दिलों में यह भरोसा जग गया है कि टीम इंडिया अपने तमाम खामियों से उबरकर नयी चमक के साथ मैदान में दिखाई देगी. सच मानिये तो यह बात सौरव ने उस समय कही है जब टीम इंडिया में बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है. गौर कीजिये टी20 विश्व कप में अप्रत्याशित रूप से पिछड़ जाने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम की बहुत सारी चीजें उलझी हुई नजर आ रही हैं. इस मामले में तब और विस्फोटक रूप ले लिया जब भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को टी-20 के साथ-साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की कप्तानी से हटना पड़ा, विराट कोहली में पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह टी20 की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं, लेकिन उनकी इस घोषणा के बाद बात तब बिगड़ गयी, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की कप्तानी से भी मुक्त कर दिया. बात शायद दब भी जाती लेकिन मीडिया की कुछ रिपोर्ट ने चिंगारी को मशाल में बदल दिया, मीडिया रिपोर्टो ने बार-बार यह बताया कि विराट और रोहित शर्मा के बीच गहरी खाई है. विराट, क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. टीम में उनके तौर-तरीकों के चलते भी कई समस्याएं है. इसी का परिणाम था कि टी20 में टीम का प्रदर्शन एकदम से आशा के विपरीत हो गया, यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि ऐसा क्यों हुआ था , कोहली मीडिया के सामने आ गए और उन परिस्थितियों को मुखर रूप से सामने रखा, जो रहस्य पैदा कर रहे थे.कोहली ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया कि बोर्ड ने केवल 90 मिनट का समय दिया कि वह एक दिवसीय क्रिकेट की कप्तानी से हट जाएं जबकि कोहली कप्तानी चाहते थे. स्वभाविक है विराट इन बातों से नाराज थे और उन्होंने इसका इजहार प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर किया, दूसरी ओर बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली हैं, जो खुद भी बहुत अक्खड़ स्वभाव के माने जाते हैं और जैसे को तैसा जवाब देने के लिए भी जाने जाते हैं. कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौरव गांगुली ने कहा है कि इसका जवाब वोर्ड देगा, उन्होंने यह भी कहा है कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बाद हो सकता है सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट को अपना योगदान दें. सौरव गांगुली का यह संकेत कि सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट की दशा दिशा सुधारने के लिए राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बाद तीसरे व्यक्ति के रूप में सामने आ सकते हैं, गांगुली का यह संकेत स्वागत योग्य है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर अपने आप में एक संस्था हैं. अपने विचारों और अपनी परिपक्वता को लेकर द्रविड़ और लक्ष्मण के बाद यदि सचिन भी आते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहद सुखद क्षण होगा क्योंकि सचिन क्रिकेट के भगवान हैं और सामान्य तौर पर कहा जा सकता है कि भगवान गलतियां सुधारता है, गलतियां करता नहीं. और आज के समय भारतीय क्रिकेट जिस दौर से गुजर रहा है, सचिन तेंदुलकर का किसी भी रूप में आना बेहद फायदेमंद होगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment