Shiv Shankar Paswan
Panki (Palamu) : पलामू में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग अभियान चलाकर पांकी और मनातू में 18 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और मनातू थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आप्ति ग्राम के जंगल में लगभग 12 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसके अलावा, पांकी थाना क्षेत्र के राणादाह और बगडेगवा में भी 6 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को विनष्ट किया गया.
पुलिस प्रशासन से अपील- अवैध नशीली फसल की खेती से बचें
पुलिस और वन विभाग ने कहा कि अफीम की अवैध खेती करने वालों की पहचान की जा रही है. जल्द उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अवैध अफीम की खेती रोकने और नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध नशीली फसल की खेती से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस प्रकार के अवैध कार्यों की सूचना मिलने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करने को कहा.