Search

एटीएस, पलामू व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अमन साहू गिरोह का दो अपराधी गिरफ्तार

Ranchi: झारखंड एटीएस पलामू और रामगढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अमन साहू (मृत) गिरोह के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हरि तिवारी और आशीष साव शामिल है. हरि तिवारी के खिलाफ पलामू पुलिस ने वारंट निर्गत कराया था. वहीं आशीष साव के खिलाफ रामगढ़ पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया था. इसी दौरान एटीएस को सूचना मिली कि दोनों अपराधी रांची में छिपकर कर रहे हैं. जिसके बाद एटीएस के सूचना पर पलामू और रामगढ़ जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पलामू पुलिस हरि तिवारी को जहां अपने साथ लेकर चली गई, वहीं रामगढ़ पुलिस के द्वारा आशीष साहू को गिरफ्तार कर ले जाया गया. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-historic-decision-presidents-actions-are-subject-to-judicial-review-deadline-set-for-decision-on-bills/">सुप्रीम

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp