समिति को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. समिति में भाजपा से जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय और डीके अरुणा को शामिल किया गया है, जबकि कांग्रेस से गौरव गोगाई, इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद को इस समिति का हिस्सा बनाया गया है.10 MPs from Rajya Sabha who will be members of the JPC are - Brij Lal, Dr. Medha Vishram Kulkarni, Gulam Ali, Dr. Radha Mohan Das Agrawal, Syed Naseer Hussain, Mohammed Nadeem Ul Haq, V Vijayasai Reddy, M. Mohamed Abdulla, Sanjay Singh and Dr Dharmasthala Veerendra Heggade. https://t.co/Seze5gTn1e
">https://t.co/Seze5gTn1e">https://t.co/Seze5gTn1e
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1821856900327125190?ref_src=twsrc%5Etfw">August
9, 2024
वक्फ विधेयक संबंधी संयुक्त समिति : लोकसभा से 21 सदस्य नामित, भाजपा के आठ, कांग्रेस के तीन सांसद शामिल

NewDelhi : लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए संसद की संयुक्त समिति के गठन के लिए सदन के 21 सदस्यों को नामित करने तथा राज्यसभा से 10 सदस्यों को नामित करने की अनुशंसा संबंधी प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दी. संयुक्त समिति में लोकसभा से जिन 21 सदस्यों को शामिल किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के आठ औेर कांग्रेस के तीन सांसद शामिल हैं. संसदीय कार्य और अल्पंसख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन में यह प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गयी.
Leave a Comment