Search

मानगो नगर निगम के चुनाव का संयुक्त ग्रामसभा संघर्ष समिति ने फिर जताया विरोध

Ranchi : संयुक्त ग्रामसभा संघर्ष समिति की ओर से मानगो नगर निगम चुनाव का फिर से विरोध दर्ज किया है. गुरुवार को एचआरडीसी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि मानगो नगर निगम में शमिल होने वाले 12 मौजा के लोग आदिवासी मुख्यमंत्री से अपेक्षा करते हैं कि मानगो नगर निगम के गठन और चुनाव अविलंब रद्द करें. ऐसा नहीं करने पर आदिवासी समुदाय कोल्हान में पांचवीं अनुसूचित अनुसूची की मूल आत्मा को बचाने के लिए आंदोलन करेगा. इसे भी पढ़ें- आदिवासियों">https://lagatar.in/modi-government-friendly-to-tribals-india-cultural-pride-being-established-again-v-satish/142526/">आदिवासियों

की हितैषी है मोदी सरकार, फिर स्थापित हो रहा भारत का सांस्कृतिक गौरव: वी सतीश

सीएम को ज्ञापन भी सौंपा था

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डेमका सोय ने कहा मानगो नगर निगम चुनाव करने के विरोध में संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति की ओर से दो अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. सीएम सोरेन ने चुनाव न कराने की बात कही थी. वहीं दूसरी ओर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गजट प्रकाशित कर दिया. मानगो पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में आता है, इसलिए यहां ग्रामसभा और आदिवासी स्वशासन व्यवस्था लागू होनी चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट या केंद्र सरकार ने कोई आदेश-निर्देश पारित नहीं किया है, तब मानगो को शहरी क्षेत्र मानकर नगर निगम का गठन कैसे किया जा रहा है. इसे हेमंत सरकार को बताना चाहिए. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/ajsu-party-will-hold-a-conference-in-all-the-panchayats-of-the-state/142633/">राज्य

के सभी पंचायतों में एक साथ सम्मेलन करेगी आजसू पार्टी

चुनाव कराने का फैसला पांचवीं अनुसूची का उल्लंघन 

कुमार चन्द्र मार्डी ने कहा मानगो नगर निगम कराने की मंशा हेमंत सरकार रख रही है, जो पूरी तरह असंवैधानिक है. टीएससी राज्य में मौजूद है. सरकार को मानगो के 12 मौजा में अनुसूचित जनजाति के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव का आकलन करना चाहिए. 12 मौजा में शत-प्रतिशत भू-राजस्व अभिलेख आदिवासियों के नाम पर दर्ज हैं. हेमंत सरकार को आदिवासी जमीन को लूट के बसे हुई आबादी को हटाने के स्थान पर आदिवासियों की भी पहचान मिटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसका विरोध पूरे कोल्हान में किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में दीपक मुर्मू, रमेश मुर्मू, कैलाश बिरूआ, मदन मोहन सोरेन, दुर्गा मुर्मू, लवकुश हांसदा, कार्तिक मार्डी व ग्राम प्रधान मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp