चैंबर की उप समितियों की संयुक्त बैठक : पोस्टपेड ग्राहकों को मनमाना बिल, बिजली की कटौती, वृक्षारोपण पर चर्चा

फिल्म कला संस्कृति की बैठक में उप समिति चेयरमेन आनंद जालान ने अवगत कराया कि 17 जून को चैंबर भवन में प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार राजपाल यादव को चैंबर द्वारा सम्मानित किया जायेगा. Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के टेलिकम्यूनिकेशन, स्टील फेब्रिकेशन, स्वच्छ भारत व पौधरोपण तथा फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति की संयुक्त बैठक शनिवार को चैंबर भवन में अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में हुई. टेलिकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में प्राइवेट ऑपरेटर्स की मनमानी पर चर्चा हुई. उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह ने कहा कि हमें शिकायतें मिल रही हैं कि पोस्टपेड ग्राहकों को मनमाना बिल थमाया जा रहा है, जिसपर पत्राचार का निर्णय लिया गया. राज्य में पावरकट की समस्या पर सदस्यों ने चिंता जताई, स्टील फैब्रिकेशन उप समिति के चेयरमेन जसविंदर सिंह ने कहा कि बिजली की कटौती के कारण उत्पादन में समस्या हो रही है, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
Leave a Comment