Search

एक मंच पर जुटे झॉलीवुड, डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, एडिटर और कलाकार

Ranchi:  गोस्सनर कॉलेज में आयोजित गोस्सनर सिने फेस्ट 4.0 का कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा. इस अवसर पर बॉलीवुड और झॉलीवुड के डायरेक्टर्स, सिनेमेटोग्राफर्स, एडिटर्स, कलाकारों समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत आसामी नृत्य से की गई, जिसमें विज्ञान संकाय की छात्रा संध्या सिंह ने "उई अम्मा" गीत पर शानदार प्रस्तुति दी.

क्षेत्रीय सिनेमा में वास्तविकता और विशिष्टता को दिखाना होगा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-9.gif">

class="size-full wp-image-1021184 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-9.gif"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन भी हुआ, जिसमें क्षेत्रीय सिनेमा के सम्मान और आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान पैनलिस्ट्स ने कहा कि आज के दर्शक क्षेत्रीय सिनेमा के मुकाबले बॉलीवुड और हॉलीवुड को ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं.

झारखंड की संस्कृति को सिनेमा में दर्शाना जरूरी

पैनल में यह भी कहा गया कि क्षेत्रीय सिनेमा में झारखंड की भाषा, संस्कृति, खानपान और समुदाय को शामिल करना आवश्यक है. इसके वास्तविकता और विशिष्टता को गंभीरता से दिखाना होगा और लोगों की भावनाओं को समझना होगा. मिट्टी से जुड़ाव को भी विशेष ध्यान में रखना चाहिए.

"Anbirku EN Ondrai Azhuthavum" की स्क्रीनिंग

विग्नेश परम शिवम् द्वारा निर्देशित "Anbirku EN Ondrai Azhuthavum" की स्क्रीनिंग भी की गई. इस फिल्म में एक ग्रामीण महिला और उसके पुत्र के बीच के वीडियो कॉल के जरिए संबंधों को पर्दे पर दिखाया गया.

अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री मेकर दीपक बाड़ा, फिल्म क्रिटिक कुंदन कुमार चौधरी, फिल्म निर्माता और विभाग के एल्युमनी रवि कुमार साहू, और बॉलीवुड के सिनेमेटोग्राफर सुरेन्दन कुजूर सहित कई अतिथि मौजूद थे. मास कम्युनिकेशन की कोऑर्डिनेटर प्रो. आशा रानी केरकेट्टा ने शॉल और मोमेंटो देकर अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया. मौके पर डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, मनीष एक्का, रेव्ह निरल बागे, रेव्ह आशीशन बागे, छत्तीसगढ़ के एनस कुजूर, डियोन, अमनदीप कुजूर, अभिषेक साहू, हैरी विकी समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp