Latehar : रांची-मेदिनीनगर एनएच पर एक ट्रक व कार की सीधी टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी. जबकि पांच मजदूर घायल हो गये. घटना मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास बुधवार की सुबह घटी. मृतक की पहचान लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी नागेंद्र यादव (34) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार एक कार में सवार होकर हेरहंज के तासू गांव से मजदूर डिहरी जा रहे थे. इसी दौरान देवबार मोड़ के पास घने कोहरे के कारण कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गयी. दुर्घटना में कार चालक नागेंद्र यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मजदूर धर्मेंद्र उरांव, परमेश्वर भुइयां, राजमुनी देवी, संतोष भुइयां एवं पांच वर्षीय पाको कुमारी घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मनिका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉ. श्रवण कुमार महतो ने प्राथमिक उपचार कर राजमुनी देवी को छोड़ कर शेष सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार व दिशा सदस्य रामदेव सिंह आदि अस्पताल पहुंच कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे वृंदावन, बाबा नीम करौरी का भी लिया आशीर्वाद
Leave a Reply