मलबा साफ करने में जुटी हैं. सुरंग के अंदर बचाव कार्य पिछले 9 दिनों से लगातार जारी है, लेकिन भारी तादाद में मलबा जमा होने के चलते रेस्क्यू की रफ्तार धीमी है. इसे भी पढ़ें : तो">https://lagatar.in/so-amit-shah-will-form-government-in-nepal-and-sri-lanka-too-congress-cpm-demands-action-on-tripura-cms-statement/27355/">तो
नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बनवायेंगे अमित शाह! त्रिपुरा के सीएम के बयान से भूचाल, कांग्रेस-सीपीएम ने कार्रवाई की मांग की
140 मीटर तक मलबा साफ किया जा चुका है
अभी तक 140 मीटर तक मलबा साफ किया जा चुका है. सुरंग के अंदर ड्रिल के करके भी फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. एनडीआरएफ के डेप्युटी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने तपोवन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में मीडिया को बताया, तपोवन टनल से अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं. ऑपरेशन अभी जारी है. हम चौबीसों घंटे काम में जुटे हुए हैं. रैणी गांव से 7 मृतकों के शव बरामद हुए हैं। जिन दो जगहों पर रेस्क्यू चल रहा है, वहां से 15 शव बरामद किए जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें : दिशा">https://lagatar.in/opposing-the-arrest-of-disha-ravi-p-chidambaram-said-a-toolkit-has-become-dangerous-even-by-chinese-incursions/27310/">दिशारवि की गिरफ्तारी का विरोध, पी चिदंबरम ने कहा, एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है

Leave a Comment