Search

पत्रकारिता तथ्यों के आधार पर हो, विचार प्रधान नहीं : आनंद सिंह

पुस्तक “वो दौर, ये दौर” का प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने किया लोकार्पण Jhumri Tilaiya: वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह ने कहा कि पत्रकारिता विचारों के आधार पर नहीं बल्कि तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए. हाल के दिनों में पत्रकारिता में विचार प्रधान खबरें ज्यादा आ रही हैँ, लिहाजा आज के दौर और पुराने दौर की पत्रकारिता को रेखांकित करने के लिए इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा मिली. आनंद सिंह रविवार को अपनी पुस्तक “वो दौर, ये दौर” के लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-sushant-mitra-who-bowls-at-a-speed-of-140-km-per-hour-is-selected-in-the-uk-camp-of-mumbai-indians/">रांचीः

140 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले सुशांत मित्रा का चयन मुंबई इंडियंस के यूके कैंप में
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ppp-2-1-2.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

मौके पर ये थे मौजूद

पुस्तक का लोकार्पण आनंद सिंह के पिता प्रोफेसर देवेंद्र सिंह और अग्रज ब्रजेन्द्र सिंह ने किया. इस मौके पर दुर्गावती सहाय, रेखा पांडेय, अर्चना सिंह, विमल, अनुराग सिंह, राजीव शुक्ला उर्फ़ पिंटू शुक्ला, राकेश सहाय, पंकज सहाय आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :नियुक्ति">https://lagatar.in/government-is-cheating-youth-in-name-appointment-bjym-will-do-a-big-movement-kislay-tiwari/">नियुक्ति

के नाम पर युवाओं को ठग रही सरकार, भाजयुमो करेगा बड़ा आंदोलन: किसलय तिवारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp