Search

रिम्स में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो की मौत, जानलेवा हमले में हुआ था घायल

Ranchi : जानलेवा हमले में गंभीर रुप से घायल पत्रकार बैजनाथ महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बैजनाथ महतो का रिम्स में इलाज चल रहा था. बता दें कि पत्रकार बैजनाथ महतो पर बीते 11 सितंबर की रात सदर थाना क्षेत्र की तिरिल बस्ती में जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गंभीर अवस्था में बैजनाथ को 12 सितंबर की सुबह तीन बजे रिम्स में भर्ती करवाया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा

तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI

 मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया है जेल

पत्रकार बैजनाथ महतो पर हमला करने वाले आरोपी आकाश को रांची पुलिस ने बीते 19 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी शख्स आकाश उर्फ बेंगा को गया के टिकारी से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. छानबीन में यह बात सामने आई कि बैजनाथ को आकाश उर्फ बेंगा नामक आरोपी ने हथौड़े से सिर पर मारा था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेंगा फरार चल रहा था. मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने आठ टीम का गठन किया था. और 25 हजार रुपये इनाम तक की घोषणा की गई थी. इसे भी पढ़ें -खलारी">https://lagatar.in/khalari-dead-body-of-ccl-worker-found-in-suspicious-condition-suspected-of-murder/">खलारी

: CCL कर्मी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp