Search

ऋद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी धमकी! BCCI करेगा जांच, दोषी पर होगी कार्रवाई

LagatarDesk :   भारतीय क्रिकेट टीम विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया. जिसके बाद साहा ने एक ट्वीट के जरिये अपना दर्द बयान किया. इतना ही नहीं साहा ने एक नामी पत्रकार पर उन्हें धमकाने का आरोप भी लगाया.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई अब इस मामले को लेकर गंभीर है. ऋद्धिमान साहा ने इंटरव्यू, पत्रकार के धमकाने से जुड़ी जो भी बातें कही हैं उसकी जांच होगी. बोर्ड साहा द्वारा ट्वीट किये गये व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट की भी जांच करेगा. जो जर्नलिस्ट की ओर से उन्हें भेजे गये हैं. अगर जांच में कोई दोषी मिलता है तो बीसीसीआई उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. इसे भी पढ़े : आंध्र">https://lagatar.in/andhra-pradesh-it-and-industries-minister-gowtham-reddy-dies-of-heart-attack/">आंध्र

प्रदेश के आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

ऋद्धिमान साहा ने शेयर किया था Whatsapp चैट का स्किनशॉट

गौरतलब है कि ऋद्धिमान साहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था.  जिसमें जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए दबाव बनाते हुए उन्हें भेजा गया था. जिसमें लिखा था कि देश के लिए इतना कुछ करने के बाद इस तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.  ऋद्धिमान साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है कि ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे. यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं  तो मैं दबाव नहीं डालूंगा. आगे लिखा था कि उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. आपने 11  जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की  जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया. मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा.

साहा के सपोर्ट में आये प्लेयर्स

इस मामले में साहा को पूर्व खिलाड़ियों से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने साहा  से पत्रकार के नाम का खुलासा करने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़े : सजा">https://lagatar.in/lalu-family-reached-the-temple-before-the-announcement-of-punishment-special-worship-started/">सजा

के ऐलान से पहले मंदिर पहुंचा लालू परिवार, शुरू हुई विशेष पूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp