Search

जेपी नड्डा ने महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर की घोषणा, दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह...

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शनिवार को दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी. NewDelhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शनिवार को दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी. इसके बाद दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इसकी घोषणा की गयी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा दिल्ली महिला मोर्चा ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. उन्होंने मंच से योजना शुरू करने की घोषणा की. बता दें  कि दिल्ली में 72 लाख महिला मतदाता हैं. कहा जा रहा है कि लगभग 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ  मिलेगा.

दिल्ली सरकार ने  योजना लागू करने के लिए 5100 करोड़ रु जारी किये

जेपी नड्डा योजना लॉन्च करते हुए  कहा,  मैं सीएम रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं कि दिल्ली में इस योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपए जारी किये गये है. कहा कि यह योजना तुरंत शुरू की जायेगी.  भाजपा की चुनावी सफलता में महिलाओं की भूमिका को स्वीकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष  नड्डा ने कहा, दिल्ली की जीत महिलाओं के समर्थन के बिना संभव नहीं थी.

21से 60 साल के बीच के उम्र की महिलाओं को लाभ मिलेगा

महिला सम्मान योजना का लाभ शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा. शर्त है कि उन बीपीएल कार्ड धारी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा, जो किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही होंगी. 21 साल से 60 साल के बीच के उम्र की महिलाओं को यह लाभ मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदक कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए. आवेदक के पास आधार नंबर होना चाहिए.

आवेदक के पास दिल्ली में एक एकल संचालित बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए

आवेदक के पास दिल्ली में एक एकल संचालित बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए. इसके अलावा 3 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय के लिए क्षेत्र के SDM या राजस्व विभाग के किसी अन्य अधिकृत अधिकारी से आय प्रमाण पत्र जरूरी है. 1 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड होना चाहिए. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये देने की योजना का ऑनलाइन पंजीकरण किया जायेगा. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp