Search

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर जेपी नड्डा केसीआर सरकार पर बरसे, कहा, टीआरएस का सफाया हो जायेगा

Hyderabad : हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना सरकार पर बरस पड़े. उन्होंने कहा, मैं टीआरएस सरकार द्वारा भाजपा तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय की अवैध गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/whose-election-symbol-of-shiv-sena-shindes-or-uddhavs-sc-handed-over-to-5-judge-constitution-bench/">शिवसेना

का चुनाव चिह्न किसका, शिंदे का या उद्धव का?, सुप्रीम कोर्ट ने 5 जजों की संविधान पीठ को मामला सौंपा, 25 अगस्त को सुनवाई

हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे  :  जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने तेलंगाना के सीएम KCR पर हल्ला बोलते हुए कहा, टीआरएस की भ्रष्ट और परिवार केंद्रित राजनीति के खिलाफ राज्य के हर कोने से भाजपा को मिल रहे भारी समर्थन को देखकर केसीआर चिंतित हैं. कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले चुनावों में टीआरएस और केसीआर का सफाया हो जायेगा. इसे भी पढ़ें :  सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-said-on-freebies-free-schemes-for-the-poor-are-important-hearing-the-matter-in-the-interest-of-the-country/">सुप्रीम

कोर्ट ने फ्रीबीज पर कहा, गरीबों के लिए मुफ्त की स्कीमें महत्वपूर्ण, देश हित में सुन रहे हैं मामला, कल भी सुनवाई

दिल्ली  आबकारी नीति मामले में  केसीआर की बेटी व पूर्व सांसद  के परिवार का भी हाथ 

जान लें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई रेड के बाद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा व पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी व पूर्व सांसद कविता कलवकुन्तला के परिवार का भी हाथ है. कविता ने इन आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही. उ उनके इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ता हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित कविता के आवास के सामने प्रदर्शन करने पहुंच थे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.संजय कुमार जनगांव में बिना पुलिस इजाजत धरने पर बैठने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp