Ranchi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा परिवर्तन यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ जाने से पहले रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. नेताओं से बातचीत करने के बाद जेपी नड्डा एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से जशपुर के लिए रवाना हो गये. जशपुर में सभा के बाद फिर वे वापस रांची लौटे और वहीं से दिल्ली के लिए निकल गये. इस दौरान नड्डा ने एयरपोर्ट में ही भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी की. वापसी में बाबूलाल मरांडी के साथ सांसद सुनील सिंह, अदित्य साहू, संजय सेठ, विधायक कोचे मुंडा, सीपी सिंह, नारायण दास, अपर्णा सेनगुप्ता, शशिभूषण मेहता, भानू प्रताप शाही, बिरंची नारायण, नीरा यादव, रणधीर सिंह समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें – अवैध खनन केस: बचाव पक्ष ने किया ED के गवाह विजय हांसदा का क्रॉस एग्जामिनेशन
[wpse_comments_template]